जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त ऑपरेशन के तहत तीन राज्यों-दिल्ली, मुंबई और झारखंड में एक साथ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में ISIS से जुड़े पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि ये आतंकी किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे और देशभर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में थे।
स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान आफताब और सूफियान के तौर पर हुई है, दोनों मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं।
इसके अलावा झारखंड की राजधानी रांची से दानिश नामक आतंकी को गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से हथियार और बम बनाने का सामान मिला है। दिल्ली से पकड़े गए आतंकियों के पास से IED बनाने का सामान और आधुनिक हथियार बरामद हुए, जबकि रांची से गिरफ्तार दानिश के ठिकाने से केमिकल, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ISIS के स्लीपर सेल नेटवर्क का हिस्सा थे। उनका मकसद न केवल हमले करना था, बल्कि संगठन के लिए नई भर्ती करना भी था। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये लोग सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए युवाओं को बरगला कर संगठन से जोड़ने का काम करते थे।
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस नेटवर्क के जरिए अब तक कितने लोगों की भर्ती की गई और किन-किन इलाकों में आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक, कई अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती, तो देश में किसी भी बड़े शहर में गंभीर आतंकी हमला हो सकता था। एजेंसियां फिलहाल इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और फंडिंग के स्रोत की भी जांच कर रही हैं।