Friday - 11 July 2025 - 11:39 AM

क्या पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी है? सरकार ने दी सफाई

जुबिली न्यूज डेस्क 

इस्लामाबाद | पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से तख्तापलट की अटकलें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की कुर्सी पर नजर गड़ाए बैठे हैं। हालांकि अब पाकिस्तान सरकार की ओर से इन अफवाहों पर आधिकारिक बयान सामने आया है।

गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने अफवाहों को बताया निराधार

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए साफ कहा कि यह सब एक दुर्भावनापूर्ण कैंपेन का हिस्सा है। उन्होंने कहा:“हमें पता है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार के पीछे कौन लोग हैं। राष्ट्रपति को इस्तीफा देने के लिए किसी ने नहीं कहा है और न ही फील्ड मार्शल मुनीर राष्ट्रपति बनने की कोई इच्छा रखते हैं।”

भारत में पाकिस्तान के कई नेताओं और अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट प्रतिबंधित हैं, इसी वजह से भारत में मोहसिन नकवी की यह पोस्ट दिखाई नहीं दे रही।

तख्तापलट की अफवाहें क्यों उड़ीं?

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान द्वारा किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” में विफलता के बावजूद सेना प्रमुख आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया गया, जो पाकिस्तान के इतिहास में केवल दूसरे व्यक्ति हैं जिन्हें यह पद मिला है। इससे उनके पास असाधारण सैन्य और राजनीतिक प्रभाव आ गया, जिसके बाद ये अफवाहें फैलीं कि वे सरकार के कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं और राष्ट्रपति पद की ओर बढ़ना चाहते हैं।

कौन हैं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर?

  • आसिम मुनीर को साल 2022 में पाकिस्तान का आर्मी चीफ बनाया गया था।

  • तीन साल का कार्यकाल बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया है।

  • वे अक्सर अपने भारत विरोधी बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं।

  • “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान भी उन्होंने भारत के खिलाफ उकसावे वाले बयान दिए थे।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान: बलूचिस्तान में बस पर बड़ा आतंकी हमला, 9 यात्रियों की पहचान पूछकर हत्या

सरकार ने दी चेतावनी

सरकार ने सोशल मीडिया पर फैल रही इन खबरों को देश की स्थिरता के लिए खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। मोहसिन नकवी ने यह भी कहा कि “दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com