Thursday - 11 January 2024 - 3:34 AM

क्या इनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग केवल मजाक है?

स्पेशल डेस्क

भारत में कोरोना वायरस पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है। जानकारी के मुताबिक 3 हफ्ते में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है जबकि इस दौरान 2600 लोगों की जान भी जा चुकी है। सरकार कोरोना को रोकने के लिए केवल लॉकडाउन का सहारा ले रही है। लॉकडाउन-4 में कोरोना ने एकाएक रफ्तार पकड़ ली और इस वजह से लोगों को डरा रहा है।

 ऐसे में अब सरकार लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कह रही है। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है लेकिन नेताओं पर इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिल रहा है। दरअसल इन नेताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग या फिर लॉकडाउन केवल मजाक बनकर गई है।

यह भी पढ़ें : दूसरे सूबों से लौट रहे कामगारों को यूपी में ही रोज़गार दिलायेगी योगी सरकार

यह भी पढ़े : राहुल गांधी बोले- हिंदुस्तान का लॉकडाउन फेल हुआ, सरकार आगे की रणनीति बताए

लॉकडाउन के दौरान अभी तक प्रवासी मजदूरों पर इसे न मानने का आरोप लगता है लेकिन नेताओं पर पीएम मोदी की अपील का भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

मनोज तिवारी ने कल सोशल डिस्टेंसिंग को ठेंगा दिखाते हुए क्रिकेट खेलने के लिए सोनीपत पहुंच गए थे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने सारी हदे पार कर दी और दिल्ली से फ्लाइट पकडक़र बेंगलुरु जा पहुंचे लेकिन जब क्वॉरंटीन होने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम पर ये नियम लागू नहीं होते हैं। पीएम के कहने के बावजूद बीजेपी के कुछ बड़े नेता इन नियमों को नहीं मानने की कसम खा चुके हैं।

लॉकडाउन के शुरुआती अप्रैल में जहां एक ओर आम इंसान कई मौकों पर इसे तोड़ता नजर आया है तो दूसरी ओर नेताओं ने भी कई मौकों पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी है। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ नेताओं पर जिन्होंने हाल में ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को मजाक बनाया है।

यह भी पढ़ें : बादशाह को बचाने के लिए मजदूरों पर निशाना !

यह भी पढ़ें : चुनावी मोड में बिहार की राजनीतिक पार्टियां

1 कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा डाली थी। भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी व भाजपाइयों ने मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाते हुए गरीबों में राशन बाटने के नाम पर 29 आलू लेकर उबलने के लिए एक भगोने में डाला था। इतना ही नहीं भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी को मीडिया में सुर्खियों में रहने का शौक इतना ज्यादा था कि उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी।

2 कोरोना वायरस काल के दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी भी हो गई थी। इस शादी में लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया गया था।

3 मध्य प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है लेकिन वहां पर कांग्रेस को हटाकर बीजेपी की दोबारा सरकार भी बन गई। बीजेपी की नई सरकार कोरोना को काबू करने का दावा कर रही है लेकिन वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग केवल एक मजाक बनकर रह गई है।

दरअसल पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी के रायसेन के समर्थकों ने शनिवार को भोपाल कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को खुलेआम ताक पर रखा गया था। कहा जा रहा है कि इस दौरान शिवराज भी खुद मौजूद थे।

4 असम में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं ने सोशल डिस्टेंस को नहीं माना और कार्यक्रम में सभी साथ-साथ नजर आये थे। जानकारी के मुताबिक करीमगंज के कुछ बीजेपी नेताओं ने हाल में नियुक्त जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं माना गया।

5 बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी थी। जानाकारी के मुताबिक दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को लॉकडाउन को न मानते हुए सोनीपत के गन्नौर में क्रिकेट खेलने पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी मजाक बनाया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com