जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रूस ने अपनी खतरनाक ‘ओरेशनिक’ हाइपरसोनिक मिसाइल का निर्माण पूरा कर लिया है और इसे सेना को सौंप भी दिया गया है। पुतिन के इस ऐलान के बाद यूरोप और अमेरिका की चिंता बढ़ गई है क्योंकि यह मिसाइल महज कुछ मिनटों में इन देशों तक हमला कर सकती है।
कैसी है ओरेशनिक मिसाइल?
- स्पीड: मैक 10 (लगभग 12,300 किमी/घंटा)
- रेंज: 1,000 से 5,500 किमी
- वारहेड: परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम
- तकनीक: पारंपरिक रडार और डिफेंस सिस्टम को चकमा देने वाली
यह मिसाइल ऊपरी वायुमंडल में उड़ती है, जिससे इसे रोकना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि SM-3 और Arrow-3 जैसे सिस्टम इसे आंशिक रूप से इंटरसेप्ट कर सकते हैं।
बेलारूस में हो सकती है तैनाती
पुतिन ने यह भी बताया कि बेलारूस को ओरेशनिक मिसाइलों की आपूर्ति पर बातचीत अंतिम चरण में है और इस साल के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है। दोनों देशों के मिलिट्री एक्सपर्ट मिलकर तैनाती की योजना बना रहे हैं।
यूक्रेन में बढ़त का दावा
पुतिन ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन में लगातार आगे बढ़ रही है। डोनेट्स्क, लुगांस्क, जापोरोज़े और खेरसॉन क्षेत्रों में रूस का नियंत्रण मजबूत हुआ है। उन्होंने चासोव यार जैसे महत्वपूर्ण ठिकाने को कब्जे में लेने को ‘क्षेत्रीय वापसी’ बताया, न कि ‘आक्रामक कब्जा’।
बातचीत को लेकर नरम रुख
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस हमेशा शांति वार्ता के लिए तैयार है, बशर्ते उसमें ईमानदारी हो। हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत हुई थी, जिसमें युद्धविराम, शवों की अदला-बदली और मानवीय सहायता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।