सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम अब क्रिकेट का नया हब बन चुका है। यहां लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किए जा रहे हैं। बीसीसीआई की नजर में इकाना स्टेडियम का महत्व काफी बढ़ गया है।
हालांकि अतीत में इस स्टेडियम की पिच को लेकर कई बार विवाद भी सामने आ चुका है। भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के दौरान पिच पर सवाल उठे थे। लेकिन इसके बाद, साल 2023 के विश्व कप से पहले,लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को सुधारकर बेहतर बनाया गया ताकि किसी भी टीम को शिकायत का मौका न मिले।

इसके बाद से लगातार यहां क्रिकेट मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, साल 2023 विश्व कप के बाद आईसीसी की एक रिपोर्ट भी सामने आई थी। स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा गया कि आईसीसी ने इस पिच को औसत रेटिंग दी है।
आईपीएल में लखनऊ की टीम ने इकाना स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बना लिया है और यहां हर साल आईपीएल के सात मुकाबले खेले जाते हैं। अब एक कदम आगे बढ़ते हुए, बीसीसीआई इस मैदान को टेस्ट क्रिकेट के लिए भी देखने की योजना बना रहा है।इसी सिलसिले में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीम का चार दिवसीय मुकाबला आयोजित किया जा रहा है।पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने जमकर रनों की बारिश की।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 532 रन बनाए, जबकि जवाब में भारतीय टीम ने 531 रन बनाकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। इस तरह, सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाले दिनों में इकाना स्टेडियम पर टेस्ट मैचों का आयोजन किया जा सकता है।
इसको लेकर भारतीय क्रिकेटर ध्रुव जुरेल ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चार दिन के मुकाबले में पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं थी।
लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से देखा जाए, तो पांचवें दिन यह विकेट गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों, के लिए मददगार साबित हो सकती है। ध्रुव जुरेल के अनुसार, ऐसे हालात में इकाना स्टेडियम की पिच अच्छा टेस्ट विकेट साबित हो सकती है।
आपको बता दे कि 29 Nov 2019 को यहाँ पर वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मार थी. सवा दो दिन तक चले इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था । वेस्टइंडीज ने यह टेस्ट मैच 9 विकेट से जीत लिया था , जिसमें 140 किलो वजनी रकीम कार्नवाल ने 10 विकेट अपने नाम किए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
