जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में जबकि बतौर उप कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम में शामिल है लेकिन इस टीम में यूपी के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं दी गई है।
उनके चयन न होने पर हर कोई हैरान क्योंकि हाल में आईपीएल रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था और तब कहा जा रहा था कि उनको टी-20 में शामिल किया जा सकता है।
हालांकि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी की चुनी हुई पहली टीम में रिंकू सिंह को मौका नहीं दिया गया है। वहीं यूपी के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर रखा गया है। भुवी पिछले कई सीरीज से बाहर चल रहे हैं। स्विंग कराने में माहिर भुवी का क्रिकेट करियर अब संन्यास की तरफ बढ़ रहा है।
नई सिलेक्शन कमेटी भविष्य की टीम बनाने पर जोर देंगी। ऐसे में भुवी मौजूदा टीम इंडिया में फिट बैठते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से वो पहले ही बाहर चल रहे थे और अब वन डे और टी-20 से भी अब उनका नाम गायब हो गया है। भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टेस्ट मुकाबले नहीं खेल रहे हैं।
साल 2018 में भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मुकाबला खेला था। यानी 5 साल से भुवनेश्वर कुमार टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। करियर की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं।

कभी डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल उनकी गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही जो पहले हुआ करती थी। इस वजह से भारतीय क्रिकेट से भी उनका आउट कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें उनका नाम गायब था । पिछले साल दिसंबर से उनको टीम में जगह नहीं दी जा रही है।
इससे ऐसा लगता है कि भुवी अब बीसीसीआई के आगे के प्लान का हिस्सा नहीं है। दरअसल असल भुवी की उल्टी गिनती तब शुरू हो गई जब एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के बैटर ने 19वें ओवर में कुल 19 रन बटोरे। इसके बाद मामला यही नहीं रूका बल्किश्रीलंका के खिलाफ भी भुवी ने अपने आखिरी ओवर में 14 रन दे डाले। भुवनेश्वर नई गेंद से तो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन डेथ ओवरों में उनका खेल अब खत्म हो गया है।
भुवनेश्वर कुमार इस साल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे लेकिन इसके बावजूद उनकी गेंदबाजी पहले जैसा नहीं रही। उन्होंने 32 टी20 मैचों में 37 विकेट चटकाए। उनकी बेस्ट गेंदबाजी 4 रन खर्च कर 5 विकेट था। इस साल ओवरऑल की बात करें तो आयरलैंड के युवा पेसर जोशुआ लिटिल सबसे ज्यादा 39 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
