जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. अमेरिका ने पश्चिम एशिया में अपने दो बी-52 बम वर्षक विमान तैनात किये हैं. इन विमानों की तैनाती से ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि वह अपनी सीमाएं न लांघे वर्ना उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ईरान ने याद दिलाया है कि अमेरिका कई बार उसकी हवाई सीमाओं का उल्लंघन कर चुका है. ईरान के मुख्य एयर डिफेन्स मुख्यालय खतम अल-अनबिया ने कहा है कि ईरान ने अगर उसके हवाई क्षेत्र का ज़रा भी उल्लंघन किया तो ईरान जवाबी कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें : सुप्रीमकोर्ट से मुकदमा खारिज मगर ट्रम्प को बाइडन की जीत पर यकीन नहीं
यह भी पढ़ें : कार से सफ़र करेंगे सीएम योगी तो उड़ेंगे लापरवाह अधिकारियों के होश
यह भी पढ़ें : नक्खास में साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों ने बांटे 51 किलो लड्डू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
ईरान के डिप्टी कमांडर ब्रिगेडियर जनरल कदर रहीमजादेह ने अमेरिका से कहा है कि ईरान का एयर डिफेन्स सिस्टम अमेरिका के परमाणु बाम्बर समेत किसी भी हवाई खतरे की पहचान कर सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी हवाई सीमाओं के उल्लंघन का क्या नतीजा होता है, वक्त आने पर उसका भी अहसास करवा दिया जाएगा.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					