Friday - 9 January 2026 - 4:49 PM

IPS आनंद स्वरूप को गृह मंत्रालय में बड़ी जिम्मेदारी, बने विशेष सचिव

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आनंद स्वरूप को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है। वह मौजूदा विशेष सचिव प्रवीण वशिष्ठ का स्थान लेंगे।

सरकारी आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 31 अगस्त 2029 को उनकी सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगा। वर्तमान में वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में महानिदेशक (जांच) के पद पर कार्यरत हैं।

एसीसी ने एक अन्य निर्णय में सशस्त्र सीमा बल में विशेष महानिदेशक के रूप में तैनात 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुपमा नीलेकर चंद्रा को एनएचआरसी में महानिदेशक (जांच) नियुक्त करने को भी मंजूरी दी है। वह आनंद स्वरूप का स्थान लेंगी।

कौन हैं आनंद स्वरूप

आनंद स्वरूप ने उत्तर प्रदेश पुलिस में लंबे समय तक विभिन्न संवेदनशील और वरिष्ठ पदों पर सेवाएं दी हैं। उन्हें 1 जून 2025 को पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक में पदोन्नत किया गया था। इससे पहले वह डीआईजी, आईजी और अपर पुलिस महानिदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें-ईरान में महंगाई विरोधी आंदोलन ने लिया सत्ता विरोधी रूप, खामेनेई की कुर्सी को सीधी चुनौती

अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री धारक आनंद स्वरूप को पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPM) और पुलिस पदक (PM) से सम्मानित किया जा चुका है। आंतरिक सुरक्षा और प्रशासनिक मामलों में उनके व्यापक अनुभव को देखते हुए उनकी यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com