जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल के नये सीजन में दम दिखाने को तैयार है। पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था लेकिन इस सीजन में ये टीम पूरी तरह से मजबूत लग रही है।
पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर था। एलिमिनेटर में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था।
अगर लखनऊ की टीम पर गौर करे तो इस टीम में ऑलराउंडर से भरी पड़ी है। लखनऊ की टीम इस सीजन की बात की जाये तो इस टीम में पूरन को टीम में शामिल किया गया है।

उनपर 16 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में रखा गया है। उनके टीम में आने से लखनऊ को एक और विकेटकीपिंग एक अच्छा विकल्प मिलता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा लखनऊ की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी शामिल है जो भारतीय पिचों पर अच्छी रफ्तार और स्विंग के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। हाल में उनको टीम इंडिया में भी जगह दी गई थी लेकिन अंतिम 11 में शामिल नहीं किया गया था।
उनके आने से मोहसिन ख़ान के चोटिल होने के बाद से वह टीम के लिए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

के गौतम, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड़, मार्कस स्टॉयनिस, डेनियल सैम्स और काइल मेयर्स जैसे ऑलराउंडर लखनऊ की टीम को अन्य टीम से अलग करते हुए नजर आ रहे हैं। सात में से दो ऑलराउंडर ऑफ़ स्पिन करते हैं। वहीं एक बाएं हाथ का स्पिनर है, तीन दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज़ हैं और एक बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ है।
उनादकट, सैम्स और मोहसिन के रूप में तीन-तीन बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के विकल्पों के अलावा टीम में मार्क वुड और आवेश की मौजूदगी भी इस टीम की गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है। इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज़ी विभाग भी अच्छा नजर आ रहा है।

केएल राहुल (कप्तान), आवेश ख़ान, आयुष बदोनी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), के गौतम, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन ख़ान, नवीन उल हक़, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, रोमारियो शेफर्ड़, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, मयंक यादव, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
