जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हो रहा है। टीम लगातार हार का सामना कर रही है और इस कारण प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी दम तोड़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, टीम में कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से बोझ बन गए हैं।
ऋषभ पंत और डेविड मिलर जैसे विश्व क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों ने लखनऊ सुपर जायंट्स की हालत खराब कर दी है, जबकि आकाशदीप, शार्दूल ठाकुर और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज न तो रन रोक पा रहे हैं और न ही विकेट ले पा रहे हैं।
ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आकाशदीप, शार्दूल ठाकुर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी टीम के लिए महंगे सौदे साबित हुए हैं। भारी-भरकम कीमत पर खरीदे गए ये सितारे टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि एक राहत की बात यह रही कि दिग्वेश राठी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और दस मैचों में दस विकेट झटके हैं।
ऋषभ पंत और डेविड मिलर पर एक नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की चर्चा खूब हो रही है, क्योंकि उन्हें टीम ने 27 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन उनका खामोश बल्ला अब तक टीम पर बोझ साबित हुआ है।
पंत ने आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 10 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं। उनका औसत 12.22 और स्ट्राइक रेट 98.21 का रहा है। इन 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ 5 छक्के और 9 चौके लगाए हैं, जबकि उनके नाम केवल एक अर्धशतक दर्ज है।
वहीं, ‘किलर मिलर’ के नाम से मशहूर डेविड मिलर के लिए भी मौजूदा आईपीएल कुछ खास नहीं रहा। लखनऊ ने उन्हें 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका बल्ला रन बनाने के लिए जूझता नजर आया।
फिनिशर की भूमिका में लाए गए मिलर ने 10 मैचों की 10 पारियों में 112 गेंदों पर 142 रन बनाए हैं। हालांकि लेख में दिए गए औसत (3550) और स्ट्राइक रेट (12578) गलत प्रतीत होते हैं — इन्हें सही आंकड़ों से अपडेट करना जरूरी होगा।
गेंदबाजों ने बढ़ाई लखनऊ की मुश्किलें
लखनऊ के गेंदबाजों ने भी कोई खास करिश्मा नहीं दिखाया। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कई गेंदबाज चोटिल हो गए थे। अनुभवी शार्दूल ठाकुर ने शुरुआत में कुछ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद के मैचों में उनकी गेंदबाजी में धार नहीं दिखी। ठाकुर को टीम ने 2 करोड़ रुपये में मोहसिन खान के विकल्प के रूप में शामिल किया था। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं।
स्पिनर रवि बिश्नोई को लखनऊ ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने 10 मैचों में केवल 9 विकेट लिए हैं।
वहीं, तेज गेंदबाज आकाशदीप चोट के बाद वापसी तो कर सके, लेकिन अपनी पुरानी लय नहीं पा सके। उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन वे 4 मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही ले सके आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है
। टीम को अपने प्रमुख खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की दरकार है, वरना यह सीजन इतिहास के सबसे खराब दौरों में गिना जाएगा।