जुबिली स्पेशल डेस्क
अहमदाबाद। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल त्रिपाठी (41) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 47) की बेहतरीन पारियों के बल पर कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के पहले मुकाबले में सोमवार को आसानी से पांच विकेट से पराजित किया।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन का कमजोर स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता की छह मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि पंजाब की छह मैचों में यह चौथी हार है।
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ जब लोकेश राहुल 19 रन बनाकर टीम के 36 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद क्रिस गेल शून्य और दीपक हुड्डा एक रन बनाकर चलते बने।
हालांकि इसे बाद ओपनर मयंक अग्रवाल 34 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर टीम को आगे बढ़ाया। मोएसिस हेनरिक्स दो रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार हुए। जॉर्डन ने 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर स्कोर 123 रन तक पहुंचाया।

कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले तीन ओवर में जल्दी -जल्दी तीन विकेट खो दिए थे। कोलकाता के तीन विकेट मात्र 17 रन पर गिर गए लेकिन राहुल त्रिपाठी और मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया। राहुल त्रिपाठी ने दीपक हुड्डा की गेंद पर बॉउंड्री के पास शाहरुख़ खान को कैच पकड़ा दिया। राहुल ने 32 गेंदों पर 41 रन में सात चौके लगाए।
टीमें इस प्रकार हैं –
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मोइजेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					