जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा, जब लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगे। लेकिन मुकाबले से पहले ही विराट कोहली का क्रेज लखनऊ की फिजाओं में बखूबी नजर आने लगा है।
गुरुवार शाम जैसे ही विराट कोहली के अभ्यास के लिए इकाना स्टेडियम आने की खबर फैली, स्टेडियम के बाहर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। फैंस ने विराट की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतज़ार किया। जैसे ही RCB की बस स्टेडियम के भीतर दाखिल हुई और विराट की मौजूदगी का आभास हुआ, “विराट-विराट” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद फैंस बस के साथ-साथ दौड़ते नजर आए। हर कोई सिर्फ एक झलक पाने को बेताब था। यह नज़ारा इस बात का प्रमाण था कि विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि भावनाओं का नाम हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘रन मशीन’ कहे जाने वाले विराट कोहली की लोकप्रियता किसी परिचय की मोहताज नहीं है। दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसक जिस जुनून से उन्हें देखते हैं, वह लखनऊ में भी साफ तौर पर दिखाई दिया।
ये भी पढ़े: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत
RCB की टीम जैसे ही इकाना स्टेडियम पहुंची, दर्शकों ने तालियों और नारों से जोरदार स्वागत किया। लखनऊ के दर्शकों ने यह साबित कर दिया कि विराट कोहली सिर्फ बेंगलुरु के नहीं, पूरे देश के सुपरस्टार हैं।
जहां आमतौर पर कोहली को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे अधिक समर्थन मिलता है, वहीं इकाना स्टेडियम में भी वैसा ही माहौल देखने को मिला। स्टेडियम के भीतर और बाहर कोहली के पोस्टर, टी-शर्ट और नारों से पूरा माहौल विराटमय हो गया।
आईपीएल 2025 में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं और RCB के लिए लगातार रन बना रहे हैं। उनके फैंस को इस बार उम्मीद है कि वह टीम को पहला खिताब दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।