Friday - 23 May 2025 - 11:18 AM

IPL 2025 : RCB और SRH में दिखेगा लोकल जोश

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी।

इस मुकाबले में सबकी नजरे विराट कोहली पर होगी। विराट ने कल करीब आधा घंटा कड़ा अभ्यास किया है। दूसरी तरफ इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिकेट फैंस विराट को देखना चाहते हैं लेकिन उनके अलावा यूपी के तीन सितारे भी यहां पर अपना दम-खम दिखाते नजर आयेंगे।

युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी ‘किंग’ कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित है। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल आरसीबी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

तीनों ही खिलाड़ी यूपी के लिए खेलते हैं और इन तीनों ने पिछले साल उत्तर प्रदेश के साथ-साथ यूपी टी20 लीग में विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए इकाना स्टेडियम पर खूब खेला है। जीशान अंसारी ने आईपीएल के 12 मैचों में सिर्फ छह विकेट चटकाये हैं। इकाना की लाल मिट्टी पर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

RCB की मौजूदा कामयाबी में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा है, जिनमें भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल का नाम भी अहम है। RCB फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज़ है और प्लेऑफ़ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।

35 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार का IPL में रिकॉर्ड काबिल-ए-तारीफ है। 186 मैचों में 193 विकेट और 7.64 की इकॉनॉमी के साथ उन्होंने अपनी निरंतरता को बखूबी साबित किया है। 2011 में अपने डेब्यू सीज़न में भले ही उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 3 विकेट लिए थे, लेकिन उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

  • 2012 में 11 मैचों में 8 विकेट
  • 2013 में 13 विकेट
  • 2014 में 20 विकेट
  • 2015 में 18 विकेट
  • 2016 में 23 और
  • 2017 में 26 विकेट लेकर उन्होंने खुद को आईपीएल का स्टार बना दिया।

हालांकि 2020 और 2021 में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई, जब उन्होंने क्रमशः 3 और 6 विकेट ही लिए, लेकिन 2023 में उन्होंने फिर से वापसी करते हुए 16 विकेट लिए।

आज भुवनेश्वर कुमार का नाम IPL के इतिहास के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार होता है। वो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं, और ओवरऑल लिस्ट में युजवेंद्र चहल (219 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

RCB में वापसी को लेकर भुवनेश्वर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने हाल ही में फ्रेंचाइज़ी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा: “मैं 16 साल बाद RCB में वापस आया हूँ और बेहद खुश हूँ। 2008-09 या 2010 के सीज़न से लेकर 2025 तक, बहुत कुछ बदल गया है। तब मैं एक युवा खिलाड़ी था, अब अनुभव के साथ लौटा हूँ।”

भुवी की यह वापसी RCB के लिए न सिर्फ अनुभव लेकर आई है, बल्कि प्लेऑफ़ में उन्हें एक मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण भी दिया है।

प्रयागराज के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खुद को एक विश्वसनीय डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में स्थापित कर लिया है। यही वजह रही कि RCB ने उन्हें 2025 की मेगा नीलामी से पहले तीन रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल किया था, जो टीम की उनके प्रति उम्मीदों को दर्शाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com