जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ..भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) पर भी पड़ा है। मौजूदा सीजन को बीच में ही रोकना पड़ा, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के बीच मायूसी फैल गई।
लेकिन अब दोनों देशों के बीच सीजफायर करने के लिए सहमति बन गई है। अमेरिका के सहयोग से ये संभव हो पाया है और फिलहाल भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर करने के लिए समझौता कर लिया है।
ऐसे में आईपीएल के बचे हुए मैचों को लेकर बीसीसीआई बड़ा कदम उठा सकता है। अब बड़ा सवाल यह है आईपीएल फिर कब और कहां शुरू होगा?BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुका हुआ है, इसलिए अब मैच सिर्फ केवल दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कराए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
पहले यह खबर सामने आई थी कि BCCI ने तीन शहरों बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को शेष मैचों के लिए चुना है, जहां आईपीएल के बचे हुए 16 मैच खेले जा सकते हैं।
कितने मैच बाकी हैं?
आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक कुल 52 मैच खेले जा चुके हैं और 16 मुकाबले अभी शेष हैं, जिनमें प्लेऑफ़ और फाइनल भी शामिल हैं। अगर मई में आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होता है, तो बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाना होगी। आईपीएल के स्थगित होते ही अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो चुके हैं, और संभावना है कि शनिवार तक शेष खिलाड़ी भी भारत छोड़ देंगे। ऐसे में टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत से पहले बोर्ड को खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जो मैच जिस जगह हो रहे थे वहीं पर होंगे लेकिन तारीखों में बड़ा बदलाव किया जायेगा। कहने का मतलब है कि लखनऊ और आरसीबी का मैच लखनऊ में आयोजित होने का रास्ता साफ हो गया है।