सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस वक्त आईपीएल के रंग में नजर आ रही है। पहली बार लखनऊ आईपीएल मैच ली एक नहीं बल्कि सात मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच एक अप्रैल को है।
ऐसे में इकाना स्टेडियम इस मिले मौकों को पूरी तरह से भुनाना चाहता है। हालांकि इस साल यहां पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था। टी-20 मुकाबले में दर्शक चौके और छक्के देखने के लिए पहुंचते हैं लेकिन इसी पिच पर एक भी छक्का नहीं लग सका था।
इतना ही नहीं बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसना पड़ा था लेकिन अब इकाना प्रबंधन इस स्थिति से बाहर आने का दावा जरूर कर रहा है। दरअसल नये पिच क्यूरेटर संजीव कुमार अग्रवाल को इकाना स्टेडियम का नया पिच क्यूरेटर बनाया गया है।
उन्होंने अपनी निगरानी में एक नहीं कई पिचे आईपीएल के लिए तैयार की है। जहां तक आईपीएल की पिच टी-20 में कैसा बर्ताव करेंगी ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन इस पिच पर अब कुछ छह टी-20 मैच खेले गए है। पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीता है जबकि एक बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

कुल टी-20 मैच – 06
- पहले बल्लेबाजी – 05 मैच जीते
- बाद में बैटिंग -01 मैच जीते
लखनऊ स्टेडियम पर इससे पहले पांच मैचों टी-20 के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो पहली पारी का बल्लेबाजी औसत रिकॉर्ड 157 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाजी औसत स्कोर 129 रन रहा है। इन रिकॉर्डों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान रहता है।
अब बात पिछले मैच की कर लेते हैं जिसकी वजह से इकाना स्टेडियम की पिच सवालों के घेरे में रही थी। इस साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था लेकिन ये मुकाबला काफी निराशा पैदा कर गया था क्योंकि पिच का बर्ताव उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था।

न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 99 रन के स्कोर ही बना सकी। जवाब में भारत ने भी सिर्फ एक गेंद शेष रहते मैच जीता था। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी।
इसके आलावा उन्होंने कड़ी आलोचना की थी। इसके बाद आनन-फानन में इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गाज गिरी गई थी। इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
