- दो साल बाद होगा WOMEN T-20 चैलेंज के चौथे सीजन का आयोजन
- महिलाओं के T20 चैलेंज में तीन टीमें लेंगी हिस्सा
सुपरनोवाज ने 2 और ट्रेलब्लेजर्स ने जीता एक खिताब
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब बीसीसीआई ने महिलाओं के टी-20 चैलेंज से अपना हाथ खींच लिया है।
दरअसल बीसीसीआई ने कल रात आईपीएल फाइनल और महिलाओं के टी-20 चैलेंज तारीख और वेन्यू का एलान किया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद और कोलकाता में करने का एलान किया है जबकि वुमन्स टी20 चैलेंज का आयोजन पुणे में होगा।
इसकी जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने दी। हालांकि पहले कहा गया था कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में महिलाओं के टी-20 चैलेंज का आयोजन किया जायेगा लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव कर दिया गया है।

लखनऊ से मेजबानी का नाम गायब हो गया है और पुणे को इसकी मेजबानी सौंप दी गई है। इससे पूर्व पिछले महीने बीसीसीआई की बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि महिला टी-20 चैलेंज लखनऊ में खेला जाएगा लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है और सभी मैच अब पुणे स्थानांतरित कर दिए गए है।

ये मुकाबले 23, 24 और 26 मई को जबकि फाइनल 28 मई को आयोजित किये जायेगे। महिला टूर्नामेंट के लिए इस बार तीन टीमें होंगी। उनका नाम है सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी। बीसीसीआई के अनुसार वेलोसिटी 2019 से जुड़ी थी।
इस बार के टूर्नामेंट में तीन लीग और एक फाइनल मैच समेत कुल चार मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में करने के लिए बीसीसीआई ने अपनी हामी भर दी है।
बीसीसीआई के मुताबिक 23 मई को पहला मैच खेला जाएगा, जबकि 24 मई को दूसरा मैच आयोजित होगा। तीसरा मैच 26 को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। 24 तारीख को होने वाला मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा, जबकि बाकी सभी मैच शाम साढ़े 7 बजे से आयोजि किये जायेगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
