जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल के नये सत्र में आठ के बजाये 10 टीमें अपना दम-खम दिखाती नजर आयेगी। बीसीसीआई ने कुल 590 खिलाडिय़ों की नीलामी आज रात खत्म हो गई
इस बार लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमों को आईपीएल में खेलती नजर आयेगी। लखनऊ सुपरजायंट्स’ ने अपनी टीम ने राहुल, मार्कस स्टोइनिस, बिश्नोई को अपने पाले में पहले ही कर लिया है।
टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। आरपीएसजी ग्रुप की मालिकाना हक वाली नई लखनऊ टीम ने उन्हें अपना कप्तान नियुक्त करने के साथ-साथ उनपर 17 करोड़ रुपये भी खर्चे हैं।
इन तीन खिलाडिय़ों के आलावा कई ऐसे खिलाड़ी जिनको लखनऊ सुपरजायंट्स अपने पाले में करना चाहेगा। लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी नीलामी से पहले ऐसे खिलाडिय़ों की एक सूची तैयार की जिनको मेगा ऑक्शन में टारगेट किया जा सकता है। इस सूची में सलामी बल्लेबाज से लेकर मध्यक्रम शामिल है।

IPL Auction 2022 के पहले दिन के समापन के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ियों की संख्या 11 थी और दूसरे दिन के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 10 और खिलाड़ी खरीदे। 3 खिलाड़ियों को लखनऊ ने ड्राफ्ट के जरिए अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब ऑक्शन के जरिए कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें 6 विदेशी और 12 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। कुल मिलाकर लखनऊ के पास 14 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी हैं।
रिटेन किए गए खिलाड़ी
- केएल राहुल (17 करोड़ रुपये)
- मार्कस स्टॉयनिस (9.2 करोड़ रुपये)
- रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये)
IPL Auction 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
- क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़ रुपये)
- मनीष पांडे (4.6 करोड़ रुपये)
- जेसन होल्डर (8.75 करोड़ रुपये)
- क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़ रुपये)
- दीपक हूडा (5.75 करोड़ रुपये)
- मार्क वुड (7.5 करोड़ रुपये)
- आवेश खान (10 करोड़ रुपये)
- अंकित राजपूत (50 लाख रुपये)
- कृष्णप्पा गौतम (90 लाख रुपये)
- दुशमांथा चमीरा (2 करोड़ रुपये)
- शाहबाज नदीम (50 लाख रुपये)
- मनन वोहरा (20 लाख रुपये)
- आयुष बदोनी (20 लाख रुपये)
- काइल मेयर्स (50 लाख रुपये)
- करन शर्मा (20 लाख रुपये)
- एविन लुईस (2 करोड़ रुपये)
- मयंक यादव (20 लाख रुपये)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
