Wednesday - 10 January 2024 - 4:22 AM

IPL 2022 : नीलामी में UP के 26 खिलाड़ी उतरेंगे, रैना,भुवी, अक्षदीप व जीशान होंगे मालामाल !

सैय्यम मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से मंगलवार को 2022 सीजन की मेगा नीलामी में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की सूची जारी की। बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में कुल 590 खिलाडिय़ों की नीलामी होगी।

इसके साथ ही इस नीलामी में उत्तर प्रदेश से कुल 26 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करते नजर आयेंगे। इनमें लखनऊ के अक्षदीप नाथ के साथ फिरकी गेंदबाज जीशान अंसारी का नाम भी शामिल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल में यूपी के किस खिलाड़ी की लॉटरी लगती है।

इस नीलामी में यूपी के अनुभवी बल्लेबाज और काफी अरसे से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे सुरैश रैना और भारतीय टीम के तेज भुवनेश्वर कुमार पर भी खास नजरे होगी।

इसके आलावा चाइना मैन के नाम से मशहूर स्पिनर कुलदीप यादव को इस बार नीलामी में भारी भरकम रकम मिल सकती है। सुरेश रैना व भुवनेश्वर कुमार का बेस प्राइस दो करोड़ रखा गया है जबकि कुलदीप यादव का बेस प्राइस एक करोड़ है।वहीं लखनऊ के अक्षदीप नाथ और जीशान अंसारी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया है। प्रियम गर्ग एक बार फिर आईपीएल में अपना जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं। प्रियम गर्ग का बेस प्राइस भी 20 लाख रुपये रखा गया है।

अक्षदीप नाथ और जीशान अंसारी पर एक नजर

यूपी के रणजी के कप्तान अक्शदीप नाथ ने पहली बार कप्तानी करते हुए यूपी को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया है। उन्हें आईपीएल में इस बार बंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था ।

आईपीएल नीलामी में उन्हें शुरुआती चरण में नहीं खरीदा गया था लेकिन बाद में बंगलुरु ने उन्हें अपने पाले में कर लिया। इसके आलावा पंजाब का हिस्सा रह चुके है.  रणजी के रण में अक्शदीप नाथ ने शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने बतौर कप्तान बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है। वहीं जीशान अंसारी की बात की जाये तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि आईपीएल में उनको मौका नहीं मिला है। पिछले सत्र में जीशान अंसारी मुंबई की टीम में नेट गेंदबाजों के तौर पर शामिल थे।

यूपी के ये खिलाड़ी होंगे नीलाम

  • सुरेश रैना
  • भुवनेश्वर कुमार
  • कुलदीप यादव
  • प्रियम गर्ग
  • शिवम मवि
  • अंकित राजपूत
  • कार्तिक त्यागी
  • रिंकू सिंहो
  • यश दयाल
  • वासु वत्सो
  • समीर रिज़विक
  • ध्रुव जुरेली
  • आर्यन जुयाली
  • आकाशदीप नाथी
  • मोहसिन खान
  • जीशान अंसारी
  • सौरभ कुमार
  • संदीप तोमरा
  • जैस्मेर धनकड़ी
  • अमित मिश्रा
  • करण शर्मा
  • मोहित जांगड़ा
  • आकिब खान
  • शिवम शर्मा
  • पूर्णांक त्यागी
  • यशोवर्धन सिंह

कौन कौन देश के खिलाड़ी लेंगे नीलामी में हिस्सा

नीलामी के लिए पंजीकृत कुल 590 खिलाडिय़ों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें सर्वाधिक 47 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं, जबकि वेस्ट इंडीज के 34, दक्षिण अफ्रीका के 33, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 17, बंगलादेश-आयरलैंड के पांच-पांच, नामिबिया के तीन, स्कॉटलैंड के दो तथा जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com