जुबिली स्पेशल डेस्क
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आतिशी 69 रन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईपीएल मुकाबले में सात विकेट से हराकर दो अंक हासिल कर लिया है।
इसके साथ ही तालिका में 12 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर पहुंच गई है। पंजाब को दूसरी तरफ आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वह छह अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।
इसके बाद चेन्नई की टीम की बारी आती है जिसने 7 मैच खेलने के बाद 5 जीत से 10 हासिल किए हैं। रविवार से पहले तक टीम पहले स्थान पर काबिज थी।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
