जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले जा चुके हैं। 2) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 35) की जोरदार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बल पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 14 के मुकाबले में शनिवार को 13 रन से पराजित किया।
इसके साथ ही मुंबई ने तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे नंबर पर काबिज़ है। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद का अभी तक खाता नहीं खुला है।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
