जुबिली स्पेशल डेस्क
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3/13) और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (3/9) की घातक गेंदबाजी की बदौलत काेलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 14 के 31वें मैच में यहां सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को नौ विकेट से पराजित कर महत्चपूर्ण दो अंक हासिल प्राप्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें : IPL : धोनी को आया गुस्सा और फिर… देखें VIDEO
यह भी पढ़ें : TEST नहीं बल्कि T-20 मैच की मेजबानी करेगा लखनऊ का इकाना
इसके साथ अंक तालिका में दो स्थानों की छलांग से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। उसका नेट रन रेट भी पॉजिटिव हो गया है। उसका नेट रन रेट अब +0.110 है जो तीसरे नंबर की बेंगलुरु और चौथे नंबर की मुंबई से अच्छा बताया जा है।
दूसरी ओर इस हार से आरसीबी को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। आरसीबी अब भी तीसरे स्थान पर कायम है। केकेआर 6 अंक के साथ 7वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स 12 अंक और बेहतर रन रेट के दम पर पॉइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। जबकि दिल्ली 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस 8 में से 4 जीत के साथ कुल 8 अंकों के साथ टॉप फोर में बनी हुई है।
इसके बाद केकेआरका स्थान आता है जो 5वें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि राजस्थान रॉयल्स फिसलकर छठे और पंजाब किंग्स 7वें स्थान पर पहुंच गई है। सनराइजर्स हैदराबाद सबसे निचले क्रम पर बरकरार है।
टॉप 5 बल्लेबाज
Rank Player Runs
- 1. शिखर धवन 380
- 2. केएल राहुल 331
- 3. डु प्लेसिस 320
- 4. पृथ्वी शॉ 308
- 5. गायकवाड़ 284
टॉप 5 गेंदबाज
- 1. हर्षल पटेल 17 विकेट
- 2. आवेश खान 14 विकेट
- 3. क्रिस मॉरिस 14 विकेट
- 4. राहुल चाहर 11 विकेट
- 5. राशिद खान 10 विकेट
आईपीएल के पहले फेज के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर मौजूद है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है… टीम को अगर यूएई में इस दूसरे फेज में अच्छा प्रदर्शन करना है…

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
