- सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में दूसरी जीत
- अंक तालिका में आखिरी स्थान पर सनराइजर्स
- राजस्थान टॉप-4 पहुंचने की उम्मीदों तगड़ा झटका
जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (60) और कप्तान केन विलियमसन (51) के अर्धशतकों के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां सोमवार को आईपीएल 14 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से पराजित कर दिया।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खो कर 164 रन की मामूली स्कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
Batting in partnerships wins you games 💥#SRHvRR #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/IJTn36LMzx
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 27, 2021
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से रॉय ने आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 42 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली जबकि विलियमसन ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 41 गेंदों पर नाबाद 51 रन की अहम पारी खेलकर टीम को जीत की राह दिखा डाली।
Captain's knock 👊🏻#SRHvRR #IPL2021 #OrangeOrNothing #OrangeArmy pic.twitter.com/Nnm0Vc21n1
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 27, 2021
अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली। तूफानी पारी के लिए जेसन रॉय को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया। राजस्थान की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया को एक-एक विकेट चटकाये।
48 runs off 33 balls. A superb partnership between these two to take the team home 💪#SRHvRR #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/zeIv2vO2b7
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 27, 2021
इससे पूर्व राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खो कर 164 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। हालांकि उसका टॉप ऑडर एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहा लेकिन कप्तान संजू सैमसन 57 गेंदों पर 82 रन तेज पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 150 के पार तक पहुंचाया।
That's one way to announce yourself on debut! A well-deserved Man of the Match award for @JasonRoy20 for his knock of 60 off 42 balls. 🧡#SRHvRR #OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/oM9AsigeTH
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 27, 2021
संजू सैमसन ने 57 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों जड़ते हुए 82 रन बड़ी पारी खेली जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। नके अलावा यशस्वी जैसवाल ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 23 गेंदों पर 36 रन रन का योगदान दिया।
इस हार से हैदराबाद को अंक तालिका में कोई खास फायदा तो नहीं हुआ है। दूसरी राजस्थान टॉप चार पहुंचने की उम्मीदों तगड़ा झटका जरूर लगा है। राजस्थान को अब अगर टॉप-4 में अपनी जगह बनानी है तो उसे अब अपने आखिरी चार मैच जीतने होंगे।