Saturday - 6 January 2024 - 11:24 AM

IPL 2021 : CSK की राजस्थान पर बड़ी जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। आल राउंडर रवींद्र जडेजा (28 रन पर दो विकेट और चार कैच) और मोईन अली (सात रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में सोमवार को 45 रन हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है। चेन्नई ने इस तरह तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की जबकि राजस्थान को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

https://twitter.com/IPL/status/1384202636740554753?s=20

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस (33), मोईन अली (26) और अंबाटी रायुडू (27) की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का ठीक ठाक स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

राजस्थान एक समय दो विकेट पर 87 रन बनाकर काफी मजबूत लग रहा था लेकिन जडेजा ने 12वें ओवर में पूरे मैच को तब पलट दिया जब बटलर को बोल्ड किया।

इसके बाद इसी ओवर में आखिरी गेंद पर शिवम् दुबे को पगबाधा कर राजस्थान को तगड़ा झटका दिया। मोईन ने फिर डेविड मिलर , रियान पराग और क्रिस मौरिस को आउट कर राजस्थान के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

राजस्थान ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। डू प्लेसिस ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए लेकिन वह 17 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर टीम के 45 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

मोईन अली ने 20 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे 26 रन बनाये और वह टीम के 78 के स्कोर पर आउट हुए। रायुडू और सुरेश रैना ने चौथे विकेट के लिए 45 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

रायुडू टीम के 123 और रैना 125 के स्कोर पर आउट हुए। रायुडू ने 17 गेंदों पर 27 रन में तीन छक्के मारे जबकि रैना ने 15 गेंदों पर 18 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों में दो चौकों के सहारे 18 रन और रवींद्र जडेजा ने सात गेंदों पर आठ रन बनाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com