
पॉलिटिकल डेस्क।
बागी तेवरों के चलते भाजपा से निकाले गए आईपी सिंह को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया है।
अपने बागी तेवरों के चलते भाजपा से छह साल के लिए निकाले गए आईपी सिंह ने कुछ दिन पहले ही सपा की सदस्यता ली थी।
बता दें कि आईपी सिंह ने भाजपा में रहते हुए अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का समर्थन किया था और अपने घर को बतौर ऑफिस इस्तेमाल करने की पेशकश भी की थी।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष पर लगातार हमलावर रहे। उन्होंने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री नहीं प्रचारमंत्री कहा था।
समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर आईपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, मुझे पार्टी प्रवक्ता पद की ज़िम्मेदारी देने के लिए मा. अखिलेश यादव जी और श्री राजेंद्र चौधरी जी और पूरी समाजवादी पार्टी का बहुत बहुत धन्यवाद। मैं वादा करता हूँ कि अपनी ज़िम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। आप सभी के निरंतर प्रेम और आशीर्वाद के लिए सदैव ऋणी रहूँगा।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि, बहुत से मीडिया के साथियों के फोंन आए, आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहूँगा। आज़मगढ़ का चुनाव समाप्त होते ही लखनऊ वापसी करूँगा और टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से पूरे देश में भाजपा की विफल सरकार की पोल खोलूँगा। आँख पर पट्टी बाँध कर चौकीदारी कर रहे लोगों को भी शुभकामनाएँ।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
