Wednesday - 27 August 2025 - 9:35 AM

“भारत-पाक संघर्ष का फिर से जिक्र, ट्रंप बोले-मैंने रोका था परमाणु युद्ध

जुबिली स्पेशल डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बयान देते हुए एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष का जिक्र किया।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि कई बार हालात ऐसे बनते हैं कि पुतिन मौजूद होते हैं और जेलेंस्की नहीं, लेकिन मैंने दोनों को एक मंच पर लाने की कोशिश की। अगर मैंने आर्थिक प्रतिबंध नहीं लगाए होते, तो हालात विश्व युद्ध तक पहुंच सकते थे।

ट्रंप ने कहा कि मेरी नज़र में अगर ये कदम नहीं उठाया जाता तो यूक्रेन युद्ध की वजह से तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता था, और ऐसा हम किसी कीमत पर नहीं चाहते।

उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को भी उन्होंने शांत कराया था, वरना परमाणु युद्ध छिड़ सकता था। ट्रंप ने कहा कि जब उन्होंने सुना कि सात जेट मार गिराए गए हैं, तो उन्हें यह बहुत गंभीर लगा। 150 मिलियन डॉलर कीमत का विमान गिराया गया और आंकड़ा इससे ज्यादा भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव के आरोपों पर जिलाधिकारियों का जवाब, जानें क्या कहा

भारत-पाक संघर्ष पर दोबारा बयान

ट्रंप ने कहा कि मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी। मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। मैंने उनसे पूछा कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते किस हाल में हैं? इसके बाद मैंने पाकिस्तान से भी बात की। दोनों देशों के बीच ज़बरदस्त नफ़रत थी, जो सदियों से चली आ रही है।

“भारी टैरिफ से कर देंगे हैरान”

ट्रंप ने बताया कि मैंने पाकिस्तान से कहा कि मैं किसी तरह का व्यापार समझौता नहीं करना चाहता, क्योंकि आप लोग तो कभी भी परमाणु युद्ध में कूद सकते हैं।

हालांकि उन्होंने कहा कि हम डील करना चाहते हैं। मैंने उन्हें दोबारा कॉल करने को कहा लेकिन साफ कर दिया कि समझौता नहीं होगा।

मैंने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर समझौता हुआ तो हम ऐसे भारी टैरिफ लगाएंगे कि सब हैरान रह जाएंगे। इसके बाद करीब पांच घंटे में ही माहौल बदल गया।

ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत-पाकिस्तान के बीच ऐसा संकट दोबारा होगा, लेकिन अगर हुआ भी तो मैं इसे रोकने की पूरी कोशिश करूंगा। ऐसी घटनाओं को होने नहीं दिया जा सकता।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com