जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगने और अपनी समस्याएं बताने के लिए प्रदेश भर से लोग आते रहते हैं। शनिवार को धर्मेंद्र उनसे मदद मांगने उनके आवास पहुंचे। धर्मेंद्र भारत के सबसे लंबे व्यक्ति हैं। उनकी लंबाई आठ फीट एक इंच है।

वह हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी में होने वाले खर्च में मदद मांगने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। लेकिन मुख्यमंत्री लखनऊ में ना होने की वजह से नहीं मिल सके।
धर्मेंद्र ने कहा कि मेरी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो सकी पर मुझसे इलाज में आने वाले खर्च का पूरा ब्यौरा मांगा गया और मदद का भरोसा दिलाया गया।
धर्मेंद्र की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी में लगभग 8 लाख रुपये का खर्च होना है, जिसके लिए वो सीएम से मदद मांगने पहुंचे थे। धर्मेंद्र ने कहा मैं सीएम से मिलने आया था, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थे, मैंने उन्हें सहायता के लिए लिखा था। मुझे मदद का आश्वासन दिया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
