जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी टैरिफ के कारण भारतीय कपड़ा उद्योग को हो रहे नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार (23 जनवरी 2026) को उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी कमजोरी का असर देश की अर्थव्यवस्था पर और नहीं पड़ने देना चाहिए।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत को अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता करना चाहिए, जिसमें भारतीय उद्योग और मजदूरों के हितों को प्राथमिकता दी जाए।
मानेसर की कपड़ा फैक्ट्री पहुंचे राहुल गांधी
हाल ही में राहुल गांधी ने गुरुग्राम के पास मानेसर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां काम करने वाले मजदूरों और उद्योग से जुड़े लोगों से बातचीत की। इस दौरे का वीडियो उन्होंने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।
वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आए—“मोदी जी, आपकी जवाबदेही बनती है। कृपया इस मामले पर ध्यान दीजिए। यह आपकी ही जिम्मेदारी है।”
कपड़ा उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ का असर
राहुल गांधी ने कहा कि भारत का कपड़ा उद्योग रोजगार देने के मामले में देश का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। उन्होंने कहा—“भारतीय कपड़े पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं और हमारे दर्जियों की कारीगरी का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन आज यह उद्योग गंभीर अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है।”कांग्रेस नेता के मुताबिक अमेरिकी टैरिफ ने पूरे सेक्टर को संकट में डाल दिया है।
‘50 फीसदी टैरिफ से उद्योग पिस रहा है’
राहुल गांधी ने दावा किया कि—
-
अमेरिका ने भारतीय कपड़ा उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है
-
यूरोप में कीमतें गिर रही हैं
-
बांग्लादेश और चीन से कड़ा मुकाबला है
उन्होंने कहा—“हमारे कपड़ा उद्योग और निर्यातक हर तरफ से पिस रहे हैं। इसका सीधा असर नौकरियों पर पड़ रहा है। फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, खरीद घट रही है और पूरे सेक्टर में खलबली मची हुई है।”
राहुल गांधी ने फिर कसा ‘डेड इकोनॉमी’ वाला तंज
राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा—“पीएम मोदी ने न तो कोई राहत दी है और न ही टैरिफ को लेकर कोई ठोस बातचीत की है, जबकि 4.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां और लाखों बिजनेस दांव पर लगे हैं।”
उन्होंने कहा कि—
-
नौकरियों का नुकसान
-
फैक्ट्रियों का बंद होना
-
ऑर्डरों में भारी गिरावट
आज भारत की ‘डेड इकोनॉमी’ की हकीकत बन चुकी है।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की मांग
कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश को ऐसी सरकार चाहिए जो सिर्फ बयान नहीं, बल्कि वास्तविक सहयोग दे। उन्होंने जोर देते हुए कहा—“भारत को अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता करना चाहिए, जिसमें भारतीय उद्योग और भारतीय मजदूरों को वरीयता मिले। प्रधानमंत्री को अपनी कमजोरी का असर देश की अर्थव्यवस्था पर और नहीं पड़ने देना चाहिए।”
पहले भी ‘डेड इकोनॉमी’ बयान का कर चुके हैं समर्थन
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ कहा था, जिस बयान का राहुल गांधी ने समर्थन किया था।
उस समय राहुल गांधी ने कहा था—“देश की आर्थिक स्थिति सबको दिख रही है, बस प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को नहीं दिख रही। अर्थव्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
