जुबिली न्यूज डेस्क
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन की ओपनिंग में दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स — बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी — हरे निशान पर खुले।

ओपनिंग बेल के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 367.54 अंकों की बढ़त के साथ 84,238.86 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 ने 139.35 अंक या 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,834.30 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 436 अंकों की मजबूती के साथ 84,308 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 116 अंक उछलकर 25,811 के स्तर पर पहुंच गया था।
आईटी और टेलीकॉम सेक्टर में तेजी
बाजार की मजबूती में सबसे बड़ा योगदान आईटी और टेलीकॉम शेयरों का रहा। शुरुआती कारोबार में इटरनल, टीसीएस, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज बीएसई के टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे। वहीं, आईटीसी, एशियन पेंट्स, टाइटन और हिंदुस्तान यूनिलीवर में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे ये शेयर बीएसई के टॉप लूजर में रहे।
मंगलवार को भी रही थी तेजी
मंगलवार, 11 नवंबर को भी बाजार ने मजबूती दिखाई थी। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,871.32 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 ने 120.60 अंक या 0.47 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,694.95 का स्तर हासिल किया था।
उस दिन महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट, एचसीएल टेक, इटरनल और सन फार्मा शीर्ष गेनर शेयर रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, पावरग्रिड और टाटा स्टील में गिरावट दर्ज की गई थी।
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला सपोर्ट
बुधवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, निफ्टी 50 और निफ्टी 100 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में मामूली गिरावट देखी गई।
बाजार का मूड पॉजिटिव
विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेतों के चलते निवेशकों का रुख फिलहाल मजबूत बना हुआ है। साथ ही, विदेशी निवेशकों की निरंतर खरीदारी और मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग्स ने बाजार की धारणा को सपोर्ट किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
