न्यूज डेस्क
जयपुर के रहने वाले प्रतीक कुहाड चर्चा में है। दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के फेवरिट गानों की लिस्ट में प्रतीक कुहाड के गाने को जगह मिली है।
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2019 के अपने पसंदीदा गानों की लिस्ट जारी की। ओबामा ने ट्विटर पर यह साझा किया है। ओबामा के ट्वीट के साथ ही लोग प्रतीक के बारे में गूगल सर्च कर रहे हैं। प्रतीक के जिस गाने को पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने अपना पसंदीदा गीत बताया है वह उनके अल्बम कोल्स मेस का गीत है।
बराक ओबामा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हिप हॉप से लेकर कंट्री तक और द बॉस तक ये रहे इस साल के मेरे पसंदीदा गीत।’ इस लिस्ट में प्रतीक का भी नाम शामिल है।
प्रतीक कुहाड ने ओबामा के इस ट्वीट को भी रीट्वीट किया। ओबमा की तारीफ से उत्साहित प्रतीक ने लिखा, ‘यह बस अभी-अभी हुआ है और मुझे नहीं लगता है कि मैं आज रात सो भी पाऊंगा। मुझे नहीं पता कि कोल्ड/मेस उन तक पहुंचा, लेकिन शुक्रिया बराक ओबामा! शुक्रिया यूनिवर्स! मुझे नहीं लगता था कि 2019 मेरे लिए इससे अच्छा हो सकता है, लेकिन मैं गलत था।’

कौन है प्रतीक
सिंगर प्रतीक कुहाड मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई जयपुर में किया तो न्यूयार्क में उन्होंने गणित और अर्थशास्त्र विषय से आगे की पढ़ाई की।
प्रतीक को स्कूली दिनों से ही गाने लिखने का शौक था और उन्होंने शौकिया संगीत के लिए काम करना शुरू कर दिया। प्रतीक ने बताया कि जैसे ही ओबामा ने ट्वीट किया, उसके कुछ ही देर बाद से लगातार मेरा फोन बज रहा है। लोग मुझे बधाई देने के लिए फोन कर रहे हैं।
https://twitter.com/prateekkuhad/status/1211723657044578306
ओबामा ने प्रतीक के गानों को बताया सुकूनदेह
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति प्रतीक कुहाड के गानों की तारीफ करते हुए लिखा, ‘किसी लंबी ड्राइव पर अगर आपको कंपनी के लिए कुछ चाहिए या फिर आप चाहते हैं आपको वर्कआउट में हेल्प करनेवाला म्यूजिक मिले तो यहां पर एक या फिर दो ट्रैक हैं।’
प्रतीक का पहला अल्बम 2013 में आया था। उसके बाद से अब तक वह कई देश में लाइव परफॉर्मेंस कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : दलितों के राजनीतिक आरक्षण पर भाजपा की मारीच राजनीति
यह भी पढ़ें : जगन के खिलाफ धरने पर बैठे नायडू
यह भी पढ़ें : आखिर ट्रंप ने ईरान को धमकी क्यों दी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

