Sunday - 11 January 2026 - 3:46 PM

इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन

जुबिली स्पेशल डेस्क

मनोरंजन जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता, मशहूर सिंगर और अभिनेता प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। 2007 में अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले प्रशांत तमांग ने महज 43 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके अचानक चले जाने से फैंस के साथ-साथ पूरा संगीत और फिल्म जगत गहरे सदमे में है।

11 जनवरी 2026 की सुबह प्रशांत तमांग को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर फैलते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। कई नामचीन कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।

इंडियन आइडल से मिली पहचान

प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में हुआ था। नेपाली-भारतीय पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत ने इंडियन आइडल सीजन 3 जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। शो के दौरान उनके गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और वे देखते ही देखते एक चर्चित नाम बन गए।

इंडियन आइडल से पहले प्रशांत तमांग कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत थे और पुलिस ऑर्केस्ट्रा में गाना गाते थे। यहीं से उनके संगीत सफर की नींव पड़ी।

फिल्मों और वेब सीरीज में भी छोड़ी छाप

इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत तमांग ने न सिर्फ हिंदी बल्कि नेपाली फिल्मों में भी अपनी आवाज और अभिनय का जलवा दिखाया। उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम जारी किए, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे।
इसके अलावा उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा और वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में स्नाइपर के किरदार में नजर आए, जहां उनके अभिनय को सराहा गया।

प्रशांत तमांग उन कलाकारों में शुमार थे, जिन्होंने अपनी मेहनत, आवाज और जज़्बे से संगीत प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई। उनका यूं अचानक चले जाना इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com