जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश की सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है। दरअसल बीते दिन राजस्थान के बाड़मेर एक आठ साल का पाकिस्तानी बच्चा अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत आ गया। इस दौरान वहां निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया।
इस मामले में बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल एमएल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 5.20 बजे एक 8 वर्षीय बच्चा अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बीएसएफ की 83 वीं बटालियन के BoP सोमरत के बॉर्डर पिलर नंबर 888/2-S के पास भारतीय सीमा के अंदर आ गया था ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद जब बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ा तो वह डर गया और रोने लगा। इसके बाद जवानों ने उसे शांत कराया और उसे खाने के लिए कुछ चॉकलेट दी। इसके बाद बच्चे से उसका नाम व पता पूंछा जिसके बाद ये पता कि पाकिस्तान के नगर पारकर के रहने वाले यमनू खान का बेटा है साथ ही अपना नाम करीम बताया।
बच्चे ने बताया कि वह अपने घर का रास्ता भटक गया जिससे यहां तक पहुंच गया। बच्चा मिलने के बाद भारतीय सैन्य बल ने पाक रेंजरों के साथ एक फ्लैग मीटिंग बुलाई और उन्हें नाबालिग के पार होने की जानकारी दी। करीब 7.15 बजे बच्चे को वापस पाकिस्तानी रेंजर्स को दे दिया गया।
गौरतलब है कि भारत ने ऐसे कई मौकों पर दरियादिली दिखाकर एक मिसाल पेश की है, लेकिन पाकिस्तान का रवैया कभी ठीक नहीं रहा है। पिछले साल 4 नवंबर को बाड़मेर के ही बिजराड़ थाना क्षेत्र का 19 वर्षीय युवक गेमाराम मेघवाल अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया था, लेकिन पाकिस्तान ने उसे अभी तक भारत को सौंपा नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
