Wednesday - 19 November 2025 - 5:29 AM

India vs West Indies 2nd Test Day 5: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने पांचवें दिन के पहले सत्र में ही हासिल कर लिया।

कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल बने मैच के हीरो

टीम इंडिया की जीत में स्पिनर कुलदीप यादव और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई।

  • कुलदीप यादव ने मैच में कुल 8 विकेट (पहली पारी में 5, दूसरी में 3) चटकाए।
  • वहीं यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

भारत का 2-0 से सीरीज पर कब्जा

इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए थे, जबकि भारत ने पहली पारी 518/5 घोषित की थी।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी, जिससे भारत को 270 रनों की विशाल बढ़त मिली। इसके बाद मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया गया।

पहले टेस्ट में भी थी एकतरफा जीत

अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल की थी।
यह जीत भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज विजय है।
वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत को 2002 में (2-1) हराया था, उसके बाद से वह भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट नहीं जीत सका है।

भारत की दूसरी पारी: राहुल का अर्धशतक, साई सुदर्शन ने संभाली पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कमजोर रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल (8 रन) जल्दी आउट हो गए।
इसके बाद केएल राहुल (नाबाद 58) और साई सुदर्शन (39) ने पारी को संभालते हुए 79 रनों की साझेदारी की।
शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन राहुल ने अर्धशतक पूरा करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।

भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड 

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच एंडरसन फिलिप, बोल्ड जोमेल वॉरिकन 8
केएल राहुल नाबाद 58*
साई सुदर्शन कैच शाई होप, बोल्ड रोस्टन चेज 39
शुभमन गिल कैच जस्टिन ग्रीव्स, बोल्ड रोस्टन चेज 13
ध्रुव जुरेल  नाबाद 6*

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोरकार्ड: (390/10, 118.5 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जॉन कैम्पबेल LBW रवींद्र जडेजा 115
तेजनारायण चंद्रपॉल कैच शुभमन गिल, बोल्ड मोहम्मद सिराज 10
एलिक अथानाज बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 7
शाई होप बोल्ड मोहम्मद सिराज 103
रोस्टन चेज कैच देवदत्त पडिक्कल (सब), बोल्ड कुलदीप यादव 40
टेविन इमलाच LBW कुलदीप यादव 12
जस्टिन ग्रीव्स नाबाद 50*
खैरी पियरे कैच नीतीश कुमार रेड्डी, बोल्ड कुलदीप यादव 00
जोमेल वॉरिकन बोल्ड जसप्रीत बुमराह 3
एंडरसन फिलिप कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड जसप्रीत बुमराह 2
जेडन सील्स कैच वॉशिंगटन सुंदर, बोल्ड जसप्रीत बुमराह 32

विकेट पतन: 17-1 (तेजनारायण चंद्रपॉल, 8.3 ओवर), 35-2 (एलिक अथानाज, 14.3 ओवर), 212-3 (जॉन कैम्पबेल, 63.3 ओवर), 271-4 (शाई होप, 83.5 ओवर), 293-5 (टेविन इमलाच, 89.3 ओवर), 298-6 (रोस्टन चेज, 91.3 ओवर), 298-7 (खैरी पियरे, 91.5 ओवर), 307-8 (जोमेल वॉरिकन, 94.2 ओवर), 311-9 (एंडरसन फिलिप, 96.5 ओवर), 390-10 (जेडेन सील्स, 118.5 ओवर)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com