जुबिली स्पेशल डेस्क
दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी (29/4) की शानदार गेंदबाजी के बाद एडेन मार्करम (52) और डेविड मिलर (59) के अर्द्धशतकों के दम पर भारत को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में रविवार को पांच विकेट से पराजित कर दो अहम अंक हासिल कर अपने ग्रुप में टॉप स्थान हासिल कर लिया।
वहीं भारत के लिए इस विश्व कप में पहली हार है। बेहद रोमांचक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन के सम्मानजनक स्कोर बनाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 40 रन ही बनाये थे, लेकिन मिलर और मार्करम ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच ने भारत को मुकाबले से बाहर कर दिया और दोनों ने चौथे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी कर मैच दक्षिण अफ्रीका के पाले में कर दिया। इससे पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव (68) के शानदार अर्द्धशतक के दम पर टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रन का टारगेट रखा।

भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की है। पावरप्ले में 6 ओवर में अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर सिर्फ 24 रन बनाए हैं। अक्षदीप ने दो और शमी ने एक विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को जोरदार झटका दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा 15 गेंद में 10 रन की धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम शुरआती 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 13 रन ही बना सकी है। अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की है।

इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला तब गलत साबित होता नजर आया जब टॉप ऑडर पूरी तरह से बिखर गया। किन खिलाड़ी पिच के उछाल में फंसते गए। लुंगी एनगिडी (29/4) ने भारत को शुरुआती झटके देते हुए रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली को सस्ते में आउट करके टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर दीपक हुड्डा के आउट होने के बाद एनगिडी ने हार्दिक पांड्या को भी पवेलियन भेज दिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					