जुबिली स्पेशल डेस्क
जोहानिसबर्ग में सोमवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब कप्तान विराट कोहली पीठ में दर्द के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।
विराट के बाहर होने से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस टेस्ट में टीम की कमान सौंपी गई है। विराट की जगह ऑलराउंडर हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
इसके साथ ही केएल राहुल भारतीय टीम के 34वें टेस्ट कप्तान भी बन गए है। साल 2021 ने केएल राहुल की किस्मत बदलकर रख दी है। इससे पहले रोहित शर्मा को टीम इंडिया का वन डे और टी-20 का कप्तान नियुक्त किया था लेकिन इस समय वो चोटिल है।
ऐसे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नये उभरते हुए सितारे केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए नया कप्तान भी बनाया है। राहुल के लिए पिछला साल काफी खास रहा है। आगामी सीरीज के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज पार्ल और केपटाउन में 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे।
पिछले साल टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद राहुल लगातार बल्ले से शानदार प्रदर्शन सेंचुरियन टेस्ट में सैकड़ा लगाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया है।
- राहुल टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले कर्नाटक के चौथे खिलाड़ी हैं
- कर्नाटक की ओर से गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1980 में 2 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी
- राहुल द्रविड़ ने 2003 से लेकर 2007 तक 25 टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली थी
- अनिल कुंबले ने 2007 से 2008 तक 14 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी
🚨 Toss & Team News from the Wanderers 🚨
Virat Kohli misses out with an upper back spasm.
KL Rahul, leading the side, has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against South Africa. 👍#SAvIND pic.twitter.com/Q4CVJ2sYN7
— indiancricketteam20_22 (@JamdadeSj) January 3, 2022
टॉस के लिए मैदान में उतरे राहुल ने कहा, ‘विराट कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द है। वह फिजियो की निगरानी में हैं और उम्मीद है अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।’
टीम इंडिया का प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।