जुबिली स्पेशल डेस्क
न्यूयॉर्क।ऋषभ पंत की जुझारू पारी के बाद जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को t20 विश्व कप केहम मुकाबला में छह रन से पराजित कर अगले दौर के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन मामूली स्कोर बनाया लेकिन भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 20 ओवर सात विकेट 113 रन पर रोक दिया। बुमराह ने तीन और हार्दिक ने दो विकेट लेकर भारत की जीत को तय कर दिया।

इससे पहले ऋ षभ पंत (42) और अक्षर पटेल (20) रनों की पारियों के बदौलत भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन का स्कोर ही बना सकी। नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारत को न्यौता दिया।
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 19 रन पर सिर्फ दो विकेट खो दिए थे। विराट कोहली (4) और रोहित शर्मा (13) रन का स्कोर ही बना सके।
इसके बाद पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाल लिया और टीम के स्कोर को 58 रन पहुंचाया। पटेल ने 18 गेंदों में 20 रन बनाये। 12वें ओवर में हारिस रउफ़ सूर्यकुमार यादव (7) का विकेट चटकाते हुए पाकिस्तान को बड़ी राहत दी। इसके बाद भारत ने लगातार विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।
शिवम दुबे (3), हार्दिक पंड्या (7), रवींद्र जाडेजा (शून्य), जसप्रीत बुमराह (शून्य) पर आउट हुये। अर्शदीप सिंह (9) रन का योगदान दे सके।
भारतीय पारी 19 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रउफ ने तीन -तीन विकेट लिये। मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले। शाहीन शाह अफरीदी को एक विकेट मिला।
भारत बल्लेबाजी
- बल्लेबाज………………………………………………………………..रन
- रोहित शर्मा कैच रउफ बोल्ड शाहीन………………………………….13
- विराट कोहली कैच उस्मान बोल्ड नसीम……………………………..04
- ऋषभ पंत कैच आजम बोल्ड आमिर………………………………….42
- अक्षर पटेल बोल्ड नसीम……………………………………………….20
- सूर्यकुमार यादव कैच आमिर बोल्ड रउफ……………………………..07
- शिवम दुबे कैच आउट नसीम…………………………………………..03
- हार्दिक पांड्या कैच इफ्तिखार बोल्ड रउफ…………………………….07
- रवींद्र जडेजा कैच इमाद बोल्ड आमिर…………………………………00
- अर्शदीप सिंह रन आउट (आजम/रिजवान)…………………………..09
- जसप्रीत बुमराह कैच इमाद बोल्ड रउफ………………………………..00
- मोहम्मद सिराज नाबाद ………………………………………………….07
- अतिरिक्त …………………………………………………….7रन
- कुल 19 ओवर में 119 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
- विकेट पतन: 1-12, 2-19, 3-58, 4-89, 5-95, 6-96, 7-96, 8-112, 9-112, 10-119
- पाकिस्तान गेंदबाजी…
- गेंदबाज……………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
- शाहीन शाह अफरीदी…..4-0-29-1
- नसीम शाह……………..4.-0-21-3
- मोहम्मद आमिर………..4.-0-23-2
- इफ्तिखार अहमद……….1-0-7-0
- इमाद वसीम…………….3-0-17-0
- हारिस रउफ……………..3-0-21-3
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
