Wednesday - 19 November 2025 - 11:43 PM

महिला World CUP को लेकर भी BCCI का फरमान-PAK खिलाड़ियों से हाथ न मिलाए TEAM INDIA

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों के बीच हुए विवाद के बाद अब महिला वर्ल्ड कप 2025 में भी दोनों देशों के बीच टकराव देखने को मिल सकता है। खबर है कि बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को साफ निर्देश दिए हैं कि वे पाकिस्तान की खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएँगी।

बीसीसीआई का सख्त रुख

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने पाकिस्तान को “दुश्मन देश” करार देते हुए कहा कि भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा है और उन्हें इस मामले में पूरा समर्थन दिया जाएगा। 1 अक्टूबर को टीम इंडिया को यह स्पष्ट संदेश दे दिया गया था कि पाकिस्तान की खिलाड़ियों से कोई औपचारिक अभिवादन नहीं होगा।

कोलंबो में होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने राजनीतिक कारणों से अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते यह मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। माना जा रहा है कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच सामान्य सौहार्द की जगह सख्त प्रतिस्पर्धा और तल्ख माहौल देखने को मिलेगा।

एशिया कप ट्रॉफी विवाद अभी भी जारी

इस बीच, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप ट्रॉफी को लेकर तनाव कम नहीं हुआ है। भारत ने फाइनल जीतने के बाद भी ट्रॉफी हासिल नहीं की है।

आरोप है कि एसीसी प्रमुख और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने जानबूझकर ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी। बीसीसीआई ने उन्हें अल्टीमेटम दिया है कि अगर ट्रॉफी जल्द नहीं सौंपी गई तो दुबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

स्पष्ट है कि मैदान के अंदर और बाहर दोनों स्तरों पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट रिश्ते इस समय कड़वाहट के दौर से गुजर रहे हैं। अब सबकी निगाहें 5 अक्टूबर के मुकाबले पर टिकी हैं, जहां क्रिकेट के साथ-साथ राजनीति की झलक भी साफ दिखाई देने की उम्मीद है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com