जुबिली स्पेशल डेस्क
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (46 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद शमी( 28 रन पर तीन विकेट) की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को पहली पारी में 65.4 ओवर में 183 रोक दिया है।
जवाब में भारतीय टीम ने ठोस शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने पर बगैर किसी नुकसान के 21 रन बना लिए है। इस तरह से भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 162 रन पीछे है।
बुमराह ने 4 और शमी ने दो विकेट लिए जबकि शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट चटकाये। वहीं सिराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में उसे पहल झटका लगा। रॉरी बर्न्स को बुमराह ने चलता कर दिया और वो खाता भी नहीं खोल सके।

इससे पहले भारत ने अपनी इलेवन में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को जगह दी है, तो चोटिल इशांत शर्मा की जगह शार्दूल ठाकुर ने ले ली। आर. अश्विन को बाहर बैठाने का फैसला बहुतों को चौका सकता है, लेकिन नॉटिंघम की इस पिच पर काफी घास दिखायी पड़ रही है।
भारत की प्लेइंग 11:
- 1. विराट कोहली (कप्तान)
- 2. रोहित शर्मा
- 3. केएल राहुल
- 4. चेतेश्वर पुजारा
- 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- 6. अजिंक्य रहाणे
- 7. रवींद्र जडेजा
- 8. शार्दूल ठाकुर
- 9. मोहम्मद सिराज
- 10. मोहम्मद शमी
- 11. जसप्रीत बुमराह
-
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
- 1. जो. रूट (कप्तान)
- 2. रॉरी बर्न्स
- 3. डोम सिबली
- 4.जैक क्राले 5
- 5 .जॉनी बैर्यस्टो
- 6. डेनियल लॉरेंस
- 7. जोस बटलर
- 8. सैम कुरेन
- 9. ओली रॉबिंसन
- 10. स्टुअर्ट ब्रॉड
- 11 . जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड की कंडिशन को देखते हुए भारत तेज़ गेंदबाज ऑलराउंडर पर अपना दांव लगा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया था। क्योंकि हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में ये शार्दुल के पक्ष में जा सकता है। अब देखना होगा भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। हालांकि तेज पिच भारत का कड़ा इम्तिहान ले सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
