Friday - 1 August 2025 - 10:37 PM

India vs England 5th Test Day 2: इंग्लैंड को 23 रन की बढ़त, सिराज-प्रसिद्ध ने की जबरदस्त वापसी

जुबिली स्पेशल डेस्क

ओवल, लंदन में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के पांचवें और अंतिम टेस्ट का आज दूसरा दिन रहा।

मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम 224 रन पर सिमट गई थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रन बनाकर आउट हो गई और उसे पहली पारी में 23 रन की मामूली बढ़त मिली।

इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत

इंग्लैंड ने पहले सेशन में आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। बेन डकेट (43 रन, 38 गेंद) और जैक क्राउली (64 रन, 57 गेंद) ने केवल 12.5 ओवर में 92 रनों की साझेदारी कर भारत को दबाव में डाल दिया। लेकिन लंच के बाद भारत ने जोरदार वापसी की।

भारतीय गेंदबाज़ों की वापसी

  • प्रसिद्ध कृष्णा ने क्राउली समेत 4 विकेट झटके।
  • मोहम्मद सिराज ने जो रूट, ओली पोप और ब्रूक जैसे अहम विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ी।
  • गस एटकिंसन और जेमी ओवर्टन को भी भारत ने सस्ते में निपटाया।

हैरी ब्रूक (53 रन) ने थोड़ी देर इंग्लिश पारी को संभाला, लेकिन सिराज ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड की पारी क्रिस वोक्स के अनुपस्थित रहने के चलते 247/9 पर समाप्त घोषित की गई।

करो या मरो का मुकाबला

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट “करो या मरो” जैसा है। अगर भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज़ 2-2 से बराबर हो जाएगी। ड्रॉ या हार की स्थिति में ट्रॉफी इंग्लैंड के पास ही जाएगी।

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच रवींद्र जडेजा, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 64
बेन डकेट कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड आकाश दीप 43
ओली पोप LBW मोहम्मद सिराज 22
जो रूट LBW मोहम्मद सिराज 29
हैरी ब्रूक बोल्ड मोहम्मद सिराज 53
जैकब बेथेल LBW मोहम्मद सिराज 6
जेमी स्मिथ कैच केएल राहुल, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 8
जेमी ओवर्टन LBW प्रसिद्ध कृष्णा 0
गस एटकिंसन कैच आकाश दीप, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 11
जोश टंग नाबाद 0*

विकेट पतन: 92-1 (बेन डकेट, 12.5 ओवर), 129-2 (जैक क्राउली, 21.1 ओवर), 142-3 (ओली पोप, 24.4 ओवर), 175-4 (जो रूट, 32.6 ओवर), 195-5 (जैकब बेथेल, 36.4 ओवर), 215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  235-8 (गस एटकिंसन, 46.5 ओवर), 247/9 (हैरी ब्रूक, 51.2 ओवर)

पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोरकार्ड: (224/10, 69.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल LBW गस एटकिंसन 2
केएल राहुल बोल्ड क्रिस वोक्स 14
साई सुदर्शन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 38
शुभमन गिल रन आउट (गस एटकिंसन) 21
करुण नायर LBW जोश टंग 57
रवींद्र जडेजा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 9
ध्रुव जुरेल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड गस एटकिंसन 19
वॉशिंगटन सुंदर कैच जेमी ओवर्टन, बोल्ड गस एटकिंसन 26
आकाश दीप नाबाद 00*
मोहम्मद सिराज बोल्ड गस एटकिंसन 00
प्रसिद्ध कृष्णा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड गस एटकिंसन 00

विकेट पतन10-1 (यशस्वी जायसवाल, 3.1 ओवर), 38-2 (केएल राहुल, 15.1 ओवर), 83-3, (शुभमन गिल, 27.2 ओवर), 101-4 (साई सुदर्शन, 35.4 ओवर), 123-5 (रवींद्र जडेजा, 39.3 ओवर), 153-6 (ध्रुव जुरेल, 49.3 ओवर), 218-7 (करुण नायर, 66.5 ओवर), 220-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 67.4 ओवर), 224-9 (मोहम्मद सिराज, 69.2 ओवर), 224-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 69.4 ओवर)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com