जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमला करने की कोशिश की। कई ड्रोन और मिसाइलें भारतीय सीमा की ओर दागी गईं, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया।

इस बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से हवाई हमले की चेतावनी के बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने और बालकनी से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। मोहाली में भी अलर्ट जारी किया गया है। हमले की आशंका के चलते चंडीगढ़ में सायरन की आवाजें गूंज रही हैं।
पंजाब में 3 दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की है कि अगले तीन दिनों तक सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे। परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।
पाक के एफ-16 और जेएफ-17 विमान गिराए
पाकिस्तान की तरफ से हमले की कोशिश के जवाब में भारत ने भी जबरदस्त कार्रवाई की। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एफ-16 और दो जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को मार गिराया। गुरुवार रात पंजाब के सीमावर्ती जिलों—फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में ब्लैकआउट कर दिया गया था। तनाव बढ़ने के कारण कुछ सीमावर्ती गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं।
ICAI परीक्षाएं स्थगित
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने देश में बढ़ते तनाव को देखते हुए सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और पीक्यूसी परीक्षा के शेष पेपर 9 मई से 14 मई तक स्थगित करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें-गृहमंत्री अमित शाह BSF और CISF के डीजी के साथ करेंगे बैठक
पंजाब सरकार हाई अलर्ट पर
पंजाब सरकार ने कहा है कि हालात से निपटने के लिए सभी एजेंसियां पूरी तरह तैयार हैं। सरकार के मंत्री शुक्रवार को बॉर्डर जिलों का दौरा कर इमरजेंसी सेवाओं का निरीक्षण करेंगे। मंत्री अस्पतालों, फायर स्टेशनों और राशन डिपो का जायजा लेंगे। कैबिनेट मीटिंग के बाद 10 मंत्री तुरंत बॉर्डर क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे।
-
अमृतसर: लालचंद कटारूचक और डॉ. रवजोत सिंह
-
तरनतारन: कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत
-
फिरोजपुर: ललजीत भुल्लर और ईटीओ हरभजन सिंह
-
फाजिल्का: गुरमीत सिंह खुडियन और हरदीप मुंडियान
-
अन्य जिलों में: डॉ. बलजीत कौर और तरुणप्रीत सोंध
हाई अलर्ट पर राजस्थान भी
राजस्थान सरकार ने भी पाकिस्तान से सटे बॉर्डर क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
