Thursday - 15 January 2026 - 10:35 AM

ईरान संकट के बीच जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री से की फोन पर चर्चा

जुबिली स्पेशल डेस्क

ईरान में गहराते संकट के बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के बीच बुधवार देर शाम फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने ईरान में तेजी से बदलती स्थिति और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की।

इस बातचीत की जानकारी विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा,

“ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का फोन आया। हमने ईरान और उसके आसपास उभरती स्थिति पर चर्चा की।”

यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब भारत सरकार ने ईरान में मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों—छात्रों, तीर्थयात्रियों, कारोबारी और पर्यटकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा कि नागरिक विमान या अन्य सुरक्षित साधनों से वहां से बाहर निकलें, प्रदर्शन स्थलों से दूर रहें और हमेशा पासपोर्ट व अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज अपने पास रखें।

विदेश मंत्रालय ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सतर्क रहने का भी आग्रह किया है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि वे स्थानीय हालात पर नजर रखें, प्रदर्शन और विरोध स्थलों से दूर रहें, और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट व सोशल मीडिया हैंडल्स को नियमित रूप से फॉलो करें। ईरान में रेजिडेंट वीजा पर रह रहे भारतीयों को दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराने की भी सलाह दी गई है।

 

गौरतलब है कि ईरान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शनों में हजारों लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ईरानी अधिकारियों ने करीब 2,500 मौतों की पुष्टि की है, जबकि मानवाधिकार संगठन इस संख्या से कहीं अधिक लोगों की मौत का दावा कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com