Tuesday - 16 September 2025 - 8:16 PM

INDए बनाम AUSए : इकाना में मौसम हुआ साफ तो कंगारुओं ने कर दी रनों की बारिश

  • सैम कोंस्टास और कैंपबेल केलावे ने पहले विकेट के लिए 198 रन जोड़े 
  • कप्तान नाथन मैकस्वीनी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए 
  • बारिश के कारण पहले सत्र का खेल पूरी तरह से धुल गया और मुकाबला 3 घंटे देरी से शुरू हुआ 

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ए ने शानदार बल्लेबाजी की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 5 विकेट पर 337 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर सैम कोंस्टास (109 रन) ने शतक जड़ा, जबकि कैंपबेल केलावे (88 रन) और कूपर कोनोली (70 रन) ने अर्धशतक बनाए। इसके अलावा लियाम स्कॉट 47 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और कोंस्टास-केलावे की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को लंबा इंतजार कराया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 198 रन जोड़े। गुरनूर बरार ने केलावे को आउट कर भारत-ए को पहली सफलता दिलाई। केलावे 97 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। हर्ष दुबे ने कप्तान नाथन मैकस्वीनी (1) और शतकवीर कोंस्टास (109) को आउट किया। कोंस्टास ने 114 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं खलील अहमद ने ओलिवर पिएके (2) को पवेलियन भेजा।

हालांकि बीच में कूपर कोनोली और स्कॉट ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। कोनोली ने 84 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए, लेकिन हर्ष दुबे ने उन्हें आउट कर भारत-ए को राहत दिलाई।

भारत-ए की ओर से हर्ष दुबे ने 3 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद और गुरनूर बरार को 1-1 सफलता मिली।

इंडिया ए की प्लेइंग 11

अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, एन जगदीसन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, गुरनूर बरार।
बेंच: नितीश कुमार रेड्डी, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, मानव सुतार।

ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग 11

सैम कोंस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, लियाम स्कॉट, जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ’नील, कोरी रोचिचियोली, टॉड मर्फी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com