जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ में खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडिया ए के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मानव सुथार ने 5 विकेट और गूरनूर बरार ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी को 420 रन पर समेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया ए ने अपने कल के स्कोर 9 विकेट पर 350 रन से आगे खेलते हुए 70 रन और जोड़े। टीम के निचले क्रम ने थोड़ी देर तक संघर्ष किया, लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने टिक नहीं सके।

निचले क्रम में टॉड मर्फ़ी ने 76 रन की शानदार पारी खेली, जबकि हेनरी थॉर्नटन ने नाबाद 32 रन का अहम योगदान दिया। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए कीमती साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
अब सबकी नजर इंडिया ए के बल्लेबाजों पर होगी, जिन्हें इस मैच में बढ़त हासिल करने के लिए जिम्मेदारी से खेलना होगा। टीम से अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जा रही है ताकि पहली पारी में दबदबा बनाया जा सके। ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से कप्तान नेथन मैकस्वीनी ने 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि जेक एडवर्ड्स ने 88 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की।

ऑस्ट्रेलिया-ए (प्लेइंग इलेवन): सैम कोनस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिसिओली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन
भारत ए (प्लेइंग इलेवन): एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बराड़, मानव सुथार।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
