Wednesday - 1 October 2025 - 5:27 PM

ग्रीनपार्क में श्रेयस अय्यर का तूफान, 75 गेंदों में जड़ा शतक, इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ ठोके 413/6 रन

  •  प्रियांश आर्या ने 84 गेंदों पर शानदार 101 रन ठोके
  • जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 53 गेंदों पर 56 रन बनाए

जुबिली स्पेशल डेस्क

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने बल्ले से गजब का जलवा दिखाया। उनके शतक की बदौलत इंडिया-ए ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 413 रन ठोक दिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर शुरू से ही दबाव बना डाला।

टीम के कप्तान अय्यर ने महज 75 गेंदों पर शानदार शतक ठोककर अपने क्लास और फॉर्म का फिर से सबूत दे दिया। उनकी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

अय्यर ने एक ओर जहां स्ट्राइक रोटेट कर टीम को गति दी, वहीं दूसरी ओर बड़े शॉट्स लगाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

अय्यर हाल ही में चर्चा में रहे थे क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया था। बीसीसीआई ने भी यह स्पष्ट किया था कि उनकी फिटनेस लंबे फॉर्मेट के लिए फिलहाल पर्याप्त नहीं है।

प्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर के शतक पर खड़ा हुआ 413/6 का पहाड़

ऐसे में उनके बल्ले से यह शतक निकलना एक बड़ा संदेश है कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वह अब भी भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल 2025 के बाद यह उनका पहला बड़ा स्कोर है और उन्होंने दिखा दिया कि जब वो लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के लिए चुनौती बन सकते हैं।

इंडिया-ए की शुरुआत भी शानदार रही। ओपनिंग जोड़ी ने टीम को मजबूत नींव दी। प्रियांश आर्या ने 84 गेंदों पर शानदार 101 रन ठोके, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 53 गेंदों पर 56 रन बनाए। इसके बाद कप्तान अय्यर तीसरे नंबर पर उतरे और आते ही आक्रामक अंदाज में रन बटोरने लगे। मिडिल ओवर्स में उनकी बल्लेबाजी ने रनगति को तेज कर दिया और भारतीय टीम को दबदबा बनाने में मदद की।

अय्यर ने 110 रनों की शानदार पारी खेली और जब आउट हुए तब तक टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी। इसके बाद रियान पराग ने भी तूफानी अंदाज में 42 गेंदों पर 67 रन बनाकर विपक्षी गेंदबाजों पर और दबाव बढ़ा दिया। पराग ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े और मैदान को मिनी-स्टेडियम जैसा माहौल बना दिया।

कुल मिलाकर, यह मुकाबला श्रेयस अय्यर की क्लासिक वापसी के नाम रहा। उनकी पारी ने यह संदेश साफ कर दिया है कि वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए अब भी बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com