Friday - 26 September 2025 - 6:54 PM

इंडिया-ए ने रचा इतिहास, 412 रन चेज़ कर बनाया WORLD रिकॉर्ड

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत की ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में हराकर न केवल सीरीज जीती, बल्कि क्रिकेट इतिहास में बड़ा कारनामा भी कर दिखाया।

टीम इंडिया-ए ने चौथी पारी में 412 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया, जो अब तक ए टीमों के स्तर पर विश्व क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था।

इससे पहले किसी भी ए टीम ने 400 से ज्यादा रन चेज़ नहीं किए थे। खास बात यह है कि इंडिया-ए ने यह रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया-ए से छीना।

दरअसल, 2022 में ऑस्ट्रेलिया-ए ने हंबनटोटा में श्रीलंका-ए के खिलाफ 367 रन का लक्ष्य हासिल किया था, जो अब तक का सबसे बड़ा चेज़ था।

भारत-ए का पिछला सर्वश्रेष्ठ चेज़ 2003 में दर्ज हुआ था, जब उसने नॉटिंघमशर के खिलाफ 340 रन का लक्ष्य पूरा किया था। अब 412 रनों के इस ऐतिहासिक चेज़ ने टीम को नई ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया है।

इंडिया-ए की जीत में सबसे बड़ा योगदान केएल राहुल और साई सुदर्शन का रहा। राहुल ने 176 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने 83.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं साई सुदर्शन ने 172 गेंदों पर सटीक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।

इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी 66 गेंदों में 56 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अब यही तीनों खिलाड़ी राहुल, सुदर्शन और जुरेल 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि वे इंटरनेशनल स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com