जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज के समय में जिस तरह से देश में लोगों के बीच भेदभाव को बढ़ाया जा रहा है. एक खाई पैदा की जा रही है जब तक उससे मुक़ाबला नहीं किया जाएगा तब तक हमारा देश शक्तिशाली नहीं बन पाएगा.

सपा अध्यक्ष ने एक मीडिया सेंस्थान से बात करते हुए कहा कि ‘मैं 78वें स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई देता हूं, ये 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. जिन सपनों को लेकर हमारे राष्ट्रपीता महात्मा गांधी, तिलक जी और सुभाष चंद्र आजाद से लेकर भगत सिंह और हमारे तमाम स्वतंत्रता सैनानी, क्रांतिकारी जिन्होंने इस देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान दी, जो सपना देखा था हमने आज हमें पीछे मुड़कर यही देखना है कि हम कितने सपने पूरे किए हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा, बिना शिक्षा दिए आज के समय के पर जिस तरह से खाई पैदा हो रहा है. भेदभाव बढ़ाया जा रहा है बिना इसका मुकाबला किए हमारा देश शक्तिशाली नहीं बन पाएगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
