जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट की सीरीज फरवरी-मार्च में शुरू हो रही है। इसके लिए भारतीय टीम का एलान शनिवार को कर दिया गया है। टेस्ट टीम में यूपी के उभरते हुए ऑलराउंडर सौरभ कुमार को टेस्ट टीम में शामिल किया है।
सेलेक्शन कमेटी के चीफ चेतन शर्मा ने पत्रकारों को बताया है कि सौरभ पर बोर्ड की नजर काफी समय से थी. अब उन्हें टीम में जगह मिली है। 28 साल के सौरभ को पहली बार टीम इंडिया के लिए सेलेक्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले सौरभ उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते है ।

सौरभ के प्रदर्शन पर एक नजर
सौरभ ने अब तक फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और 29.11 की औसत से 1572 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक जड़े है जबकि गेंदबाजी की बात की जाये तो 196 विकेट चटकाये। उनका एक पारी में बेस्ट परफॉर्मेंस 32 रन देकर 7 विकेट रहा है. सौरभ 16 बार पांच और 6 बार 10 विकेट ले चुके हैं।
श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार
श्रीलंका का भारत दौरा
- 24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ
- 26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
- 27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
- 4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
- 12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)
सौरभ कुमार को हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय-ए टीम में जगह दी गई थी। उन्होंने वहां पर दो टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए थे और 23 रन बनाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में सौरभ को बतौर स्टैंडबाई के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
