जुबिली स्पेशल डेस्क
एशिया कप में मंगलवार भारत का मुकाबला श्रीलंका से है। ये मुकाबला भारत के लिए करो या मरो से कम नहीं है। हार तो टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी टीम इंडिया। हालांकि जीत के बाद फाइनल की रेस में भारत बना रहेगा।
दरअसल पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई। सुपर-4 में भारत को आज हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा। सुपर-4 स्टेज में अभी कई तरह के समीकरण देखने को मिल रहे हैं जिससे अगर भारत जीत भी जाता है तो भी उसकी फाइनल में जगह पक्की नहीं हो सकती है।

फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?
- भारत अगर श्रीलंका-अफगानिस्तान दोनों को हराता है, तो उसके 4 प्वाइंट होंगे. ऐसे में फाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल है
- श्रीलंका अगर पाकिस्तान को हरा देता है, तब मामला फंस सकता है, क्योंकि उस वक्त पर नेट-रनरेट काम करेगा और यहां श्रीलंका का नेट-रनरेट अभी काफी बेहतर है
- यानी अफगानिस्तान-श्रीलंका को मात देने के साथ-साथ भारत को अपने नेट-रनरेट पर फोकस करना होगा, साथ ही यह भी सोचना होगा कि अन्य कोई टीम अपने मुकाबले ना जीत पाए
- पाकिस्तान के दो मैच बाकी हैं, जो श्रीलंका-अफगानिस्तान से होंगे, ऐसे में अगर वह दोनों मैच जीतती है, तो फाइनल में होगी. भारत भी दोनों टीमों को हरा देता है, तो भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच होना तय है
- श्रीलंका अगर भारत को मंगलवार को होने वाले मैच में हरा देता है, तब टीम इंडिया का पत्ता फाइनल से पूरी तरह कट सकता है
अभी ऐसी दिखती प्वाइंट टेबल
- श्रीलंका- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.589
- पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.126
- भारत- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.126
- अफगानिस्तान- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.589
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दानुष्का गुणातिलाका, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षना, असिता फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
