Tuesday - 9 December 2025 - 11:48 PM

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका 74 पर ढेर, भारत की बड़ी जीत

  • टीम इंडिया का धमाका
  • कटक में दक्षिण अफ्रीका की सबसे छोटी T20 पारी
  • हार्दिक की तूफानी वापसी से 101 रनों की जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत ने वनडे सीरीज़ की लय को टी20 में भी जारी रखते हुए कटक के बाराबती स्टेडियम में पहला मैच 101 रनों से जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए और फिर अफ्रीका को मात्र 74 रन पर समेट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह साउथ अफ्रीका का T20I इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है। India vs South Africa: कटक में भारत की धमाकेदार जीत, अफ्रीका की हैट्रिक रोकी और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त।

हार्दिक पंड्या की धांसू वापसी

  • दो महीने चोट के कारण बाहर रहने के बाद हार्दिक पंड्या ने आते ही मैच को बदल डाला।
  • 28 गेंदों में नाबाद 59 रन
  • 6 चौके और 4 छक्के
  • सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक
Jasprit Bumrah embraces his captain•Dec 09, 2025•Getty Images

टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद (78/4), हार्दिक ने एकतरफा हमला बोलते हुए टीम को सम्मानजनक 175 तक पहुंचाया।

  • साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक हार
  • टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीका की शुरुआत भी धराशायी रही।
  • पहले ही ओवर में अर्शदीप ने डिकॉक को आउट किया
  • जल्द ही स्टब्स भी चलते बने

मार्करम और ब्रेविस ने हल्का प्रतिरोध दिखाया, लेकिन अक्षर पटेल के हाथों मार्करम के बोल्ड होते ही गिरावट शुरू हो गई भारत की चारों ओर से की गई आक्रमक गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बैटिंग लाइनअप बिखर गई।

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

  • अर्शदीप सिंह – 2 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह – 2 विकेट
  • अक्षर पटेल – 2 विकेट
  • वरुण चक्रवर्ती – 2 विकेट

साउथ अफ्रीका 12.3 ओवर में ही सिर्फ 74 रन पर ऑल आउट हो गई। 2022 में भारत के खिलाफ बने उनके 87 रन के पिछले “सबसे छोटे स्कोर” का रिकॉर्ड भी टूट गया।

कटक में अफ्रीका की जीत का क्रम टूटा

यह वही मैदान है जहां अफ्रीका ने लगातार दो टी20 जीते थे, लेकिन इस बार भारत ने उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com