Saturday - 31 January 2026 - 11:40 PM

IND vs NZ 5th T20I: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 4-1 से रौंदा

जुबिली स्पेशल डेस्क

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।

भारत ने शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही सील कर ली थी। हालांकि चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने वापसी की, लेकिन पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार जीत के साथ सीरीज का समापन किया।

सीरीज का अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 46 रनों से शिकस्त दी।

भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर

मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 271 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

भारतीय पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की, लेकिन 42 रन के कुल स्कोर पर दोनों बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए। इसके बाद ईशान किशन ने मैदान पर तूफान ला दिया। उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी दमदार अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 63 रन बनाए। वहीं हार्दिक पंड्या ने अंत में 17 गेंदों में 42 रनों की तेज पारी खेलकर स्कोर को और मजबूत कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन और काइल जैमीसन ने 2-2 विकेट जरूर लिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने कीवी गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नजर आए।

अर्शदीप सिंह का पंजा, कीवी टीम ढेर

272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत तेज रही। फिन एलन ने 38 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की अहम साझेदारी हुई।

लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच पूरी तरह पलट दिया। अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट अपने नाम किया।भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 225 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ मुकाबला बल्कि पूरी सीरीज अपने नाम कर ली और टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मजबूत संदेश दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com