जुबिली स्पेशल डेस्क
बेंगलुरु टेस्ट भारत के हाथ से अब पूरी तरह से निकलता हुआ नजर आ रहा है। अब बड़ा सवाल है कि भारत से क्या गलती हुई। सवाल ये भी है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आखिर क्या हो गया।
जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज फेल हुए उसी पिच पर न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बना डाले। यानी पहली पारी के आधार पर उसे 356 की मजबूत बढ़त बना ली। भारतीय टीम पहली पारी में केवल 46 रन ही बना सकी। अब दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने दम नहीं दिखाया तो टीम इंडिया पारी की हार का खतरा भी मंडरा रहा है। भारत के दो बल्लेबाज उनमें पंत और जायसवाल ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
दूसरी तरफ कीवियों ने तूफानी बल्लेबाजी की। रचिन रवींद्र ने शानदार शतक (134 रन, 13 चौके & 4 छक्के) लगाया. वहीं ओपनर डेवोन कॉन्वे भी शतकीय पारी खेलने से सिर्फ 9 रन दूर रह गए।

पूर्व कप्तान टिम साउदी ने तो नौवे नंबर पर उतरकर धमाकेदार बैटिंग की। साउदी ने महज 73 गेंदों पर 65 रन अहम योगदान दिया। उनकी इस पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। यानी साउदी ने भारतीय टीम से ज्यादा रन बना दिए।
बेंगलुरु टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					